भाई
भाई
फिर साल बीता एक और पर थमा अहसास भैया का है,
है आज जन्मदिन तो तुम्हारा पर जश्न तो ये भैया का है।
हो तेरी हर ख्वाहिश तुझे हासिल, ख्वाब तो ये भैया का है,
कभी जब जिंदगी आजमाए तो डरना मत के साथ तो भैया का है।
हर चुनौती हो हंस के कबूल, तुझ पर दुआओं का साया भैया का है,
बस खुश रहना मुस्कुराना तू हर पल कि तू हौसला भैया का है।
फिर साल बीता एक और पर थमा अहसास भैया का है,
है आज जन्मदिन तो तुम्हारा पर जश्न तो ये भैया का है।
-अंकित।