Skip to content

जुदाई

जुदाई

बिन तेरे साथी लम्हा सदियों सा बन जाता है,
जुदाई का एहसास मुझे शूल सा चुभ जाता है

बिन तेरे सनम, सवेरा नया कहां जोश दिलाता है,
मेरा तो दिन गिनते गिनते ही पूरा दिन गुजर जाता है

बिन तेरे प्रिए, नहीं सुंदर शामें, कुछ भी कहां सुहाता है,
रातों को तेरे ही ख्यालों में डूबा, तेरा दीवाना सो जाता है

तुझसे जुदा हर पल जैसे एक इम्तिहान बन जाता है,
बिन तेरे वक्त बेवक्त प्रेमी तेरा बेवजूद हो जाता है

तेरी याद में मन उदासी का सागर बन जाता है,
घर नहीं लगता घर, तेरा आशिक बेघर सा हो जाता है

"कब, कहां, कैसे, क्यूं" का चक्रव्यूह सा बन जाता है
प्रश्नों से घिरा अंकित उसमें, अभिमन्यु सा खो जाता है

-अंकित.

Separation

Without you, love, each moment stretches into endless years,
This void between us stings—a thorn drowned in silent tears.

Without you, my sun, mornings dim, no spark to reignite,
My hours bleed into shadows, chasing day into the night.

Without you, my moon, no twilight hums, no dusk feels fair,
Lost in dreams of you, your lover drowns in sleepless despair

Each breath apart is a battlefield, a war I can not win,
Without you, time turns ghostly—I fade like smoke on wind.

My heart becomes a desert, parched by sorrow’s cruel drought,
Home feels foreign—your lover roams, unanchored, lost in doubt.

Trapped in mazes of “why, when, where,” I spiral without end,
Like a warrior bound by fate, I break—with no one to defend.

Ankit.