अब
मैजिक मेरे लिए मेरा बेटा था और मुझे उसके जाने से जो दर्द है, वो लोगों को समझ ही नहीं आता।
दो दिन पहले किसी ने बोला - "अब तो आपको आगे बढ़ना होगा, दो सप्ताह हो गए हैं।"
यदि किसी का रिश्तेदार गुज़र जाए, तो भी दो सप्ताह में कोई नहीं कहता कि आगे बढ़ना होगा। ऐसे लोगों के लिए वो एक कुत्ता मात्र है और मेरे लिए कुत्ते इंसानों से बेहतर हैं। बुरा लगा लेकिन कुछ बोला नहीं और कविता में अपने भाव लिख लिए।