मेरे बारे में ...
ख्वाब और सोच शब्दों में पिरो अपने, जिसकी अभिव्यक्ति मैं करता हूँ,
वो मेरी दुनिया बहुत छोटी सी है, मैं एक मनुष्य साधारण सा हूँ।
मेरी बिटिया है मेरे साथ इस चित्र में, जिस से प्रेम बहुत मैं करता हूँ,
मेरे हमकदम ने ये तस्वीर निकाली है, जिसपे दिलो जान से मैं मरता हूँ।
इन दोनों का है मुझको साथ मिला,माता पिता का आशीर्वाद मिला
एक छोटे भाई का प्यार मिला, सुन्दर सुखी संसार मिला,
ईश्वर की कृपा समझता हूँ।
अच्छे लोगों का प्रभु भला सदा ही करता है,
ऐसा विश्वास मैं रखता हूँ।
और क्या लिखुं अपने बारे में सब जन को …
बस पढ लो मेरे ख्वाब और सोच …
समझ जाओगे मुझे, मेरे मन को …
– अंकित.