हमारी कहानी
हमारी कहानी
वक्त ने शुरू की थी लिखनी ये कहानी
कभी मैं दीवाना था कभी थी तू दीवानी
जो न हो कभी धूमिल थी वो दुनिया हमको बसानी
जहां तेरे साथ हर पहर हर घड़ी थी मुझको बितानी
नहीं छलके जहां कभी हमारी अंखियों से पानी
बस प्यार और विश्वास से थी वही जिंदगी सजानी
बने जब तुम हमसफर, ये ख्वाहिशें तो हकीकत थी हो ही जानी,
पर सपनों से सुंदर रच गया हर सच कि है तेरी मेरी ये प्रीत रुहानी
है खुदा से दुआ की रहे ये प्रेम ऋतु सदा सुहानी
सांसों में घुल जाएं और न हो ये यादें कभी भी पुरानी
है खुदा से दुआ की रहे सदा मीठी ये प्रीत की वाणी
धड़कनों में ढल जाए और बन जाए दास्तान-ए-रुमानी
वक्त लिखता रहे हमारी ये कहानी
कभी मैं दीवाना हूं कभी है तू दीवानी
-अंकित.
Our Story
Time began to write this tale of love’s design,
Sometimes I, the tempest; sometimes you, the shrine.
We built a world untouched by grief or gloom,
Where every instant with you was in full bloom.
No tears ever fell—just trust’s unyielding chain,
A life adorned with joy, untouched by pain.
When you became my companion, dreams were bound to become real,
But our truths surpassed dreams — this love is surreal.
I pray to God: Let this season of love stay sweet,
Let breaths dissolve it; may memories never retreat.
I beg the heavens: Let love’s voice forever chime,
Let heartbeats merge into a romantic tale of our time.
Let Time keep scripting us, wild and unchained —
Now I, the wildfire; now you, the ember framed.
Ankit.