Skip to content

2014

नववर्ष 2015

नववर्ष 2015

हो रीत वही, पर सोच नयी,
हो मीत वही, पर जीत नयी।

मेरे भाव वही, पर शब्दांजलि नयी,
है शुभवसर वही, पर प्रार्थना नयी।।

वर्तमान में उज्जवल भविष्य की कल्पना लिए,
मेरी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं आपके लिए !!!

-अंकित.

शुभ दीपावली

शुभ दीपावली

दोगुना, चौगुना मिले फल श्रम का व आधे आपकी खरीद के दाम हों,
विनायक की हो कृपा व शीघ्र, शुभ, निर्विघ्न हर काम हो।

हंसी, मुस्कुराहट व चैन की नींद आपके समीप हों,
माँ लक्ष्मी की हो कृपा व धन की वृद्धी असीम हो।

जगमगाते दीप , फुलझड़ी, अनार व मिठाइयाँ आपके जश्न में शरीक हों,
है प्रार्थना कि ये दीवाली सभी के लिए सुख समृद्धी, उन्नती व खुशियों का प्रतीक हो।

-अंकित.

मतदान

मतदान

भाषा अलग धर्म अलग जाती अलग
देश तो एक है मगर सोच सबकी है अलग

देश से बढ़कर भाषा नहीं धर्म नहीं जाती नहीं
जिससे देश बंट जाये ऐसी सोच तो हरगिज़ नहीं

हिंसा बुरी गुंडागर्दी बुरी रिश्वतखोरी बुरी
इन कृत्यों में शरीक जो राजनीती वो सबसे बुरी

बुरा सुनना, बुरा कहना, बुरा देखना सब है बुरा
कर्त्तव्य से मुंह मोढना इन सबसे ज्यादा बुरा

मतदान सिर्फ अधिकार है यह सोचना होगा गलत
अपना कर्त्तव्य इसको न मान के वोट न करना सबसे गलत।

वोट करें, देश की उन्नति में ये एक बहुत बड़ा योगदान है।

-अंकित.

लघु पंक्तियाँ

लघु पंक्तियाँ


ना मारो मुझे पत्थर की तुम्हे तकलीफ पहुंचेगी,
जो मेरी जान निकली तो तुम्हारी रूह कुरेदेगी।


मेरे महबूब तेरे दीदार को एक अरसे से तरसे हम,
बरसों बरस बाद बादल भी जो बरसे तो बरसे कम।


किया मेरी मुहब्बत ने उनको दीवाना यूँ
वो ले बैठे भरी महफिल में नाम मेरा;
अदा उनकी नादाँ लगती ना जाने क्यूँ
जिसकी हिफाज़त बना है अब काम मेरा।


चमत्कार होते हैं यदि आस्था रखो तो,
सारे काम होते हैं निष्ठा यदि सच्ची हो,
होगा प्रगतिपथ पर देश,
स्वराज लाके तुम देखो तो।


आज भी हम सबके दिलों में प्यार बाकी है
दिखा दो दुनिया को धर्म बाँट सकता नहीं
कि अभी भी इन्सानियत पर
देख लो सबका विश्वास बाकी है

कोई ये ना सोचे कि
वो हिन्दू है, मुस्लमान है, सिख है या इसाई
सोचे तो बस ये सोचे की
भारतीय होने का क्या अभी गर्व बाकी है।


चिंता करना व्यर्थ है
क्यूंकि ये चुनाव नहीं संघर्ष है,
क्रांति का शुभारम्भ है,
तुम इसमें साथी साथ हो,
इसका मुझे हर्ष है।


अभी सिर्फ शुरुआत है और उमड़ा इतना जनसैलाब है,
भरी सिर्फ हुंकार है तो घबरायी भ्रष्टाचारियों की जमात है।


मदिरा से मंदिर तक, चोरी से रिश्वतखोरी तक,
हथकंडे सभी अपनाते हैं कांग्रेस से बीजेपी तक,
करो पापियों का बहिष्कार,
चुनो आप की सरकार।


युवाओं को काम मिले शिक्षा के साथ
न्याय सबको मिले दवा व इलाज़ के साथ
स्वच्छ पानी सर पे छत सुरक्षा के साथ
सुन्दर सुखद भारत स्वराज के साथ


नमो नमो के जाप को छोड़ो,
बेईमानी के साथ को छोड़ो।

धार्मिक मतभेद को छोड़ो,
स्वराज से अपने आप को जोड़ो।


जीत का दम भी भरते हैं और करोणों स्वाहा भी करते हैं।
गर जीत सुनिश्चित है तो चुनाव से पहले ये गठबंधन क्यूँ करते हैं?


राजनीति का अंदाज़ बदल दो, राज के बदले स्वराज को बल दो,
भारत की तकदीर बदल दो, किसी और के बदले आप को बल दो।


वादे प्रगतीशील खुशहाल भारत के जब भ्रष्ट नेताओं के हवाले हो गए,
सपने उन्नति के धार्मिक मतभेद और वंशवाद में स्वाहा हो गए।


-अंकित.

साक़ी

साक़ी

प्यास है बहुत अभी मुझमें बाकी,
मय कम न पड़ने पाए साक़ी,

अभी भी है बहुत होश बाकी,
ना ख़त्म तेरा जोश होने पाए साक़ी।

-अंकित.

आप

आप

बहुत सुने वादे पिछले साठ सालों में सरकारी
वो वादे जिनको निगल गयी भ्रष्टाचार की बीमारी

हो कर त्रस्त आम आदमी ने फिर कमान संभाली
ले हाथ में झाड़ू कस कमर आप पार्टी बना डाली

पुरातनवादी बड़े हँसे बोले है क्या बिसात तुम्हारी
लेकिन हंसने वालों को दी राजधानी में शिकस्त करारी

सत्ताधारी कुछ बौखला गए और कुछ ने चुप्पी धारी
जब पहले ही दिन से होने लगे वादापूर्ति के ऐलान जारी

नए हैं सियासत के खेल में अभी पहली ही है पारी
लेकिन स्वच्छ राजनीति पड़ेगी पापियों पर भारी

भारत का नवनिर्माण है यहाँ चलेगी अब ईमानदारी
आम आदमी से सीख लो नेताजी या जेल जाने की कर लो तय्यारी

-अंकित.