मतदान
मतदान¶
भाषा अलग धर्म अलग जाती अलग
देश तो एक है मगर सोच सबकी है अलग
देश से बढ़कर भाषा नहीं धर्म नहीं जाती नहीं
जिससे देश बंट जाये ऐसी सोच तो हरगिज़ नहीं
हिंसा बुरी गुंडागर्दी बुरी रिश्वतखोरी बुरी
इन कृत्यों में शरीक जो राजनीती वो सबसे बुरी
बुरा सुनना, बुरा कहना, बुरा देखना सब है बुरा
कर्त्तव्य से मुंह मोढना इन सबसे ज्यादा बुरा
मतदान सिर्फ अधिकार है यह सोचना होगा गलत
अपना कर्त्तव्य इसको न मान के वोट न करना सबसे गलत।
वोट करें, देश की उन्नति में ये एक बहुत बड़ा योगदान है।
-अंकित.