शुभ दीपावली
शुभ दीपावली¶
दोगुना, चौगुना मिले फल श्रम का व आधे आपकी खरीद के दाम हों,
विनायक की हो कृपा व शीघ्र, शुभ, निर्विघ्न हर काम हो।
हंसी, मुस्कुराहट व चैन की नींद आपके समीप हों,
माँ लक्ष्मी की हो कृपा व धन की वृद्धी असीम हो।
जगमगाते दीप , फुलझड़ी, अनार व मिठाइयाँ आपके जश्न में शरीक हों,
है प्रार्थना कि ये दीवाली सभी के लिए सुख समृद्धी, उन्नती व खुशियों का प्रतीक हो।
-अंकित.