Skip to content

नववर्ष 2015

नववर्ष 2015

हो रीत वही, पर सोच नयी,
हो मीत वही, पर जीत नयी।

मेरे भाव वही, पर शब्दांजलि नयी,
है शुभवसर वही, पर प्रार्थना नयी।।

वर्तमान में उज्जवल भविष्य की कल्पना लिए,
मेरी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं आपके लिए !!!

-अंकित.

Comments