Skip to content

दिल्ली 2015

दिल्ली 2015

खुशनुमा बड़ा होता ये माहौल लगता है
उन्नति का सपना होता साकार लगता है

भ्रष्टाचार का वक़्त होता समाप्त दिखता है
स्वराज का बोल बाला दिल्ली में साफ़ दिखता है

आम आदमी का देश में होता सम्मान लगता
है केंद्र सरकार का ध्वंस होता अहंकार लगता है

आजादी के हर साल का होता हिसाब दिखता है
67 साल पर 67 सीट दिल्ली का प्यार दिखता है

-अंकित.

Comments