Skip to content

2025

हमारी कहानी

हमारी कहानी

वक्त ने शुरू की थी लिखनी ये कहानी
कभी मैं दीवाना था कभी थी तू दीवानी

जो न हो कभी धूमिल थी वो दुनिया हमको बसानी
जहां तेरे साथ हर पहर हर घड़ी थी मुझको बितानी

नहीं छलके जहां कभी हमारी अंखियों से पानी
बस प्यार और विश्वास से थी वही जिंदगी सजानी

बने जब तुम हमसफर, ये ख्वाहिशें तो हकीकत थी हो ही जानी,
पर सपनों से सुंदर रच गया हर सच कि है तेरी मेरी ये प्रीत रुहानी

है खुदा से दुआ की रहे ये प्रेम ऋतु सदा सुहानी
सांसों में घुल जाएं और न हो ये यादें कभी भी पुरानी

है खुदा से दुआ की रहे सदा मीठी ये प्रीत की वाणी
धड़कनों में ढल जाए और बन जाए दास्तान-ए-रुमानी

वक्त लिखता रहे हमारी ये कहानी
कभी मैं दीवाना हूं कभी है तू दीवानी

-अंकित.

Our Story

Time began to write this tale of love’s design,
Sometimes I, the tempest; sometimes you, the shrine.

We built a world untouched by grief or gloom,
Where every instant with you was in full bloom.

No tears ever fell—just trust’s unyielding chain,
A life adorned with joy, untouched by pain.

When you became my companion, dreams were bound to become real,
But our truths surpassed dreams — this love is surreal.

I pray to God: Let this season of love stay sweet,
Let breaths dissolve it; may memories never retreat.

I beg the heavens: Let love’s voice forever chime,
Let heartbeats merge into a romantic tale of our time.

Let Time keep scripting us, wild and unchained —
Now I, the wildfire; now you, the ember framed.

Ankit.

सालगिरह

सालगिरह

कितनी भी हो मुश्किल बड़ी, कितना भी हो कठिन सफर
तर जाऊं दरिया आग का, है तेरा साथ तो मैं हूं निडर।

बढ़ती गहराई इस प्रीत की अब यूं नाप लेता हूं,
मैं तेरे साथ बीते लम्हों में अक्सर झांक लेता हूं।

वक्त की नदिया में हर साल बनता रहे वो बूंद ऐसे ही,
सागर हमारे प्रेम का भरता रहे बूंद दर बूंद ऐसे ही।

मेरी प्रार्थना में ईश्वर से मांग की बस है यही रीत,
.कि रहे साथ तेरा, हर क्षण हर पल मेरे मीत।

-अंकित.

Anniversary

No matter how great the difficulty, how arduous the journey, I guess,
I can cross the fiery river, for with your companionship, I am fearless.

I now measure the deepening depths of this love,
Oft by gazing into the moments we've shared, from above.

Like drops in the river of time, may the years keep adding,
The ocean of our love, drop by drop, they keep expanding.

In my prayers, this is the only request I make to the divine,
That your presence, my dear, may forever be entwined with mine.

Ankit.

धुंध

धुंध

यदि आसमान कुछ साफ हो जाता
यदि तारों का दीदार हो पाता

यदि धुआं ये कुछ हट सा जाता
यदि पर्यावरण कुछ सम्भल सा पाता

यदि सांस लेने भर से कोई मर सा ना जाता
तो धुंध का मजा हर शख्स ले पाता।

-अंकित.

अतीत

अतीत

कहने को तो साल पच्चीस गए हैं बीत
पर आज भी है याद हर एक वो रीत
वो कमाल का जश्न वो दोस्ती की जीत

वो सेंगू के बेमिसाल ठुमके
और मिश्रा के अद्भुत गीत

वो जस्सी और ओशो की टाइटैनिक वाली यारी
एल्विन की कप्तान वाली वो अटूट पारी
वो विकास का क्रिकेट से प्रेम इतना भारी
कि हो भारत या हॉलैंड, देखता था वो बल्लेबाजी सारी

वो सुवो, बोजो और पट्टू का एक कमरे में रहना
वो कल्लू का होके टल्ली, जाके वैन में सोना
और सत्तू का हॉस्टल की खिड़की से लेके बोतल संभलना

कुमरवा और संजीव का वो गहरा मनन चिंतन
विषय चाहे गणित हो या हो मस्ती भरा मंथन

वो रनिया की बातें और उसकी नौटंकी बेशुमार
टॉपर होने के जुनून में हप्पू होनहार

घोड़े और नवाब की वो जबरदस्त जोड़े दारी
इन दोनों का था साथ तो थी तिकड़ी हमारी

वो मेरे रूमी का धैर्य से दुनियादारी सिखलाना
कभी गुस्से से कभी प्यार से हर बात समझाना

तुम सभी थे साथ जब मिली मुझे मेरी प्रीत
हम दोनों अक्सर याद करते हैं वो अतीत

कहने को तो साल पच्चीस गए हैं बीत
पर आज भी है याद हर एक वो रीत
वो कमाल का जश्न वो दोस्ती की जीत।

-अंकित.