अनकहा साथ
अनकहा साथ¶
यह जीवन
अनगिनत रंगों जैसा है
केवल इसलिए
कि तुम इस सफर में
मेरे साथ चल रही हो...
मैने अपने दिन
सही राह पर बिताए हैं
क्योंकि तुम मेरी वो धूप हो
जो मेरा हर अंधकार हर देती है...
क्योंकि तुम मेरी वो सोच हो
जो मेरे ज्ञान को बल देती है...
और रातें?
बिना चिंता के नींद आ जाती है
क्योंकि तुम्हारे साथ साथी
सारे कठिन निर्णयों का
सहज संतुलित चिंतन
हो जाता है...
तुमसे हुई सभी
छोटी बड़ी बातों से
मुश्किल से मुश्किल काम
आसान बन जाता है...
यह जीवन
अनगिनत रंगों जैसा है
केवल इसलिए
कि तुम इस सफर में
मेरे साथ चल रही हो...
अंकित।