Skip to content

मेरी नन्ही परी

मेरी नन्ही परी

डर लगता था कभी जब होती थी खड़ी
और हाथ अचानक मेरा बन जाता था उसकी सुरक्षा कड़ी
वो मेरी नन्ही परी हो रही है बड़ी

अभी कल ही तो मेरी गोदी में आई थी
आज उसकी गहरी सोच हर्षाती है मुझे हर घड़ी
वो मेरी नन्ही परी हो रही है बड़ी

कल जो झूठमूठ के आंसुओं से अपनी बात मनवाती थी
आज सहेलियों की गुत्थियां सुलझाती है सहजता से बड़ी
वो मेरी नन्ही परी हो रही है बड़ी

कल झूठे फोन करवाती थी कहानियां पढ़वाती थी
आज फोन स्वयं कर लेती है और पुस्तकों से है दोस्ती बड़ी
वो मेरी नन्ही परी हो रही है बड़ी

कल जिस के हाथों को पकड़ के कलम चलवाई थी
आज उसी के हाथों से कागजों पर अद्भुत कृतियां चढ़ी
वो मेरी नन्ही परी हो रही है बड़ी

कल ही तो था कि वो हाथ छुड़ा के भागने को आतुर थी
आज नया शहर हो तो स्वत: उंगली पकड़ लेती है वो मेरी
हिरणी भी है शेरनी भी है चंचल भी है गंभीर भी है जो
वो मेरी नन्ही परी हो रही है बड़ी

-अंकित.

Comments