Skip to content

खूबसूरत बला

खूबसूरत बला

मेरे माता पिता ने मुझे सदा ही ये सिखाया है
किसी लड़की का ना हो अपमान चाहे जान गंवानी पड़े

रहे कोशिश की घर की लक्ष्मी को कोई दुख ना हो
फिर रोटी सूखी चाहे खुद को क्यूं ना खानी पड़े

हूं ऐसे परिवार से, जहां फर्क नहीं है बहुओं से,
जहां लड़की जन्मी है दुआओं से तो ऐसे विचार फिर में रखता हूं,
औरत को समाधिकार समझता हूं
मज़ाक अपनी जगह सही है लेकिन,
अबला को बला नहीं समझता हूं

ना बुलाओ अबला को खूबसूरत बला,
किसी की बेटी किसी की मां है वो

जो कर दिया तुम्हे पाल के काबिल इतना
किसी औरत की मेहनत उसी की कला है वो

डूब जाते जिंदगी के तूफानों में हम
किसी देवी की दुआ है जो टला है वो

ना बुलाओ अबला को खूबसूरत बला,
किसी की बेटी किसी की मां है वो

-अंकित.