Skip to content

राज़

राज़

कई राज़ दिल की गहराई में छुपा के रख्खे थे,
हर राज़ को तेरी आँखों ने बेपर्दा कर दिया।

तूने जुबान पर कितना पहरा बिठाया था,
आँख के चोर दरवाज़े से फिर भी आंसू निकल गए।

-अंकित.

Comments