हम पागल हैं ???
हम पागल हैं ???¶
बुला के पागल हमें
क्यूँ पागलों का अपमान करते हो?
हकीकत जानते नहीं
या बयां करने से डरते हो?
हम पागलों से
एक डिग्री उप्पर रहते हैं.
तभी तो तुमको अपना
जिगरी दोस्त कहते हैं.
-अंकित
बुला के पागल हमें
क्यूँ पागलों का अपमान करते हो?
हकीकत जानते नहीं
या बयां करने से डरते हो?
हम पागलों से
एक डिग्री उप्पर रहते हैं.
तभी तो तुमको अपना
जिगरी दोस्त कहते हैं.
-अंकित