Skip to content

साथी !!!

साथी

तू हर पल है या ओझल है ...
तेरा अहसास हर पल है ...

तू सचमुच है या माया है ...
तुझे हमेशा साथ पाया है ...

तू ध्वनि संगीत की है या सुर कोई सुहाना है ...
मेरे होठों पर साथी इक तेरा ही तराना है...

-अंकित.

Comments