अनुरोध
अनुरोध¶
चलो ऐसे मीत की जीवन भर का साथ हो जाए,
मेरे दिल से निकले और तेरे दिल तक जा पहुंचे,
बिना बोले सिर्फ इशारों में,
हमारी सारी बात हो जाए।
मिलो ऐसे मीत हर बार
जैसे सालों की जुदाई थी,
रहो मुझ में तुम ऐसे कि बिन तेरे,
ना मेरी शिनाख्त हो पाए।
तुम्ही तुम हो मेरी सांसों में
तुम्ही हो मेरी धड़कन भी,
करो दुआ मीत ऐसी तुम की खुदा की हो इस प्यार पर रहमत,
या फिर फना मुहब्बत में अंकित अभी आज इसी पल यार हो जाए।
-अंकित.