शिकायत !!!
शिकायत¶
बड़े दिन हुए सरकार की झलक दिखी नहीं,
भुला बैठे वो हमें, या फुर्सत मिली नहीं?
माना नए दोस्त की है दोस्ती बहुत प्यारी,
पर पुराने यारोँ से भी रहे मुलाक़ात ज़ारी।
गर दिया शिकायत का मौका तो लगेगा सौबत सही नहीं,
के नए के लिए पुराने को भुला देना आदत भली नहीं।
-अंकित.