तू ...
तू¶
मेरा प्यार तू मेरी आशिकी,
मेरी साँसों में तू है घुली
मेरी धडकनें , मेरी आरज़ू
मेरी खुशियों में तू है रची
मेरे ख्वाब तू मेरी सोच है
मेरे मन में तेरी मूरत बसी
मेरी जान तू मेरी पहचान है
तेरे बिन मैं क्या ? कुछ भी नहीं ...
मेरे शब्द तू मेरा गीत है ...
बिन तेरे सनम मैं कवी नहीं ...
-अंकित.