Skip to content

दर्द

दर्द

नहीं दर्द का एहसास अब मुझको,
की लो अब दोस्ती दर्द से मैने बना ली है।

है कौनसा दुःख तुम बोलो,
मेरी पुरानी उस से यारी है।

मेरी सिफारिश शायद काम कर जाए,
बता दो क्या मायूसी तुम्हारी है।

-अंकित.

Comments