जिन्दगी !!!
जिन्दगी¶
हर लम्हा बुनता है एक कहानी,
उस कहानी को अपने गीतों में संजोने का नाम है जिन्दगी.
सब गम में पिया करते हैं,
जश्न मानाने के लिए पीने का नाम है जिन्दगी.
जिन्दगी का हर पल बहुत खास है,
ये अहसास हो जाने का नाम है जिन्दगी.
-अंकित