Skip to content

धुंध

धुंध

यदि आसमान कुछ साफ हो जाता
यदि तारों का दीदार हो पाता

यदि धुआं ये कुछ हट सा जाता
यदि पर्यावरण कुछ सम्भल सा पाता

यदि सांस लेने भर से कोई मर सा ना जाता
तो धुंध का मजा हर शख्स ले पाता।

-अंकित.

Comments