दीवाली २०१५
दीवाली २०१५¶
प्रभु से प्रार्थना मेरी बस इतनी है,
हर घर जले दीपक, अन्धकार का नामोनिशान मिट जाए।
मिटे गरीबी और अशिक्षा आज धरती से,
धर्म के ठेकेदारों का किस्सा बस तमाम आज हो जाये।
खून से रंगा कभी फिर ना अखबार नज़र आये,
उज्जवल भविष्य सभी का हो, कुछ ऐसा चमत्कार हो जाए।
प्रभु से प्रार्थना मेरी बस इतनी है, हर घर जले दीपक,
अन्धकार का नामोनिशान मिट जाए।
आपको और आपके प्रियजनों को मेरी तरफ से
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं !!!
-अंकित.