बाँध नहीं सकते
बाँध नहीं सकते¶
संसार कि माया
मृत्यु का साया
नश्वर ये काया  
प्रीतम कि प्रीत को
मीत के गीत को
प्यार के संगीत को  
बाँध नहीं सकते
धुंधला नहीं सकते  
चाहे उम्र का पड़ाव हो
चाहे जीवन का ठहराव हो
चाहे डूबती साँसों कि नाव हो  
प्रीतम कि प्रीत को
मीत के गीत को
प्यार के संगीत को  
बाँध नहीं सकते
धुंधला नहीं सकते  
-अंकित
